Teya Salat
<h1>रेलवे में 63 हजार भर्तियों का मौका, 12 मार्च से तक कर सकते हैं आवेदन
</h1><b>
February 12, 2018</b>

असिस्टेंट लोको पॉयलट (एएलपी) एवं तकनीशियन के विभिन्न पदों के बाद रेलवे अब ग्रुप डी के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। यह पहला मौका है कि जब ग्रुप डी की भर्ती रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा की जा रही है। इलाहाबाद समेत देश के 16 आरआरबी द्वारा कुल 62907 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आरआरबी इलाहाबाद द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में ग्रुप डी के 4762 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी। ग्रुप डी के सभी पदों में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2017 है।
रेलवे में ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया का काम ठप है। इसे देखते हुए रेलवे ने अब ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए हेल्पर इलेक्ट्रिक, हेल्पर पावर, हेल्पर ट्रेन लाइटिंग , हेल्पर टीआरडी, हेल्पर टीआरएस, हेल्पर ब्रिज, हेल्पर वर्कर्स, हेल्पर सिगनल, हेल्पर टेलिकम्यूनिकेशन, ट्रैक मेंटेनर, पोर्टर, सहायक प्वाइंट्स मैन आदि पदों पर पहली बार आरआरबी द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अधिकांश पदों में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं आईटीआई मांगी गई है।
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि अप्रैल माह में निर्धारित की जाएगी। उपरोक्त पदों पर 18 से 31 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी के मुताबिक ऑन लाइन परीक्षा में मैरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थी ग्रुप डी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
देखें, किस जोन में कितनी रिक्तियां
बोर्ड का नाम–जोनल रेलवे–कुल पदों की संख्या
अहमदाबाद–पश्चिम रेलवे–6087
इलाहाबाद–उत्तर मध्य रेलवे–4762
अजमेर–उत्तर पश्चिम रेलवे–4755
बंगलूरू–दक्षिण पश्चिम रेलवे–2293
भोपाल–पश्चिम मध्य रेलवे–3522
भुवनेश्वर–पूर्व तटीय रेलवे–1532
बिलासपुर–दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे–1159
चंडीगढ़–उत्तर रेलवे–7832
चेन्नई–दक्षिण रेलवे–2979
गोरखपुर–पूर्वोत्तर रेलवे–3388
गुवाहाटी–उत्तर सीमांत रेलवे–2577
कोलकाता–पूर्व रेलवे–2367
मुंबई–मध्य रेलवे–4625
पटना–पूर्व मध्य रेलवे–5981
रांची–दक्षिण पूर्व रेलवे–2525
सिकंदराबाद–दक्षिण मध्य रेलवे–6523
समाचार स्रोत = दैनिक जागरण , हिन्दुस्तान , अमर उजाला समाचार पत्र