XtGem Forum catalog

सामान्य जानकारी

1.क्षारीय मृदाओं में किस तत्व का अभाव होता है-कैल्सियम तथा नाइट्रोजन 2.मृदा संगठन में ह्यूमस की मात्रा कितनी पाई जाती है-5 से 10% 3.नहर सिंचाई क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा समस्याएं उत्पन्न होती हैं-ऊसर भूमि समस्या 4.पीट तथा दलदली मृदा किस स्वभाव की होती हैं-अम्लीय 5.केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड की स्थापना कब हुई थी-सन 1953 में 6.ध्वनि तीव्रता की सामान्य मापन इकाई है-डेसीबल 7.ध्वनि की आवृत्ति किस मापन इकाई में मापी जाती है-हर्ट्ज 8.सामान्य बातचीत की ध्वनि तीव्रता कितनी होती है-60 डेसीबल 9.समुद्र की गहराई मापने सग्नल देने व छिपी हुई वस्तु का पता लगाने के लिए किस ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है-पराश्रव्य ध्वनि तरंगें 10.ध्वनि का वेग कितना होता है-332 मीटर प्रति सेकंड 11.पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ सन-1986 12.भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहां पाया जाता है-केरल में 13.उपग्रह संचार में किस वेव का प्रयोग किया जाता है-माइक्रोवेव 14.अम्ल वर्षा का प्रमुख कारण है-कारखाने 15.किस देश में सर्वप्रथम अम्लीय वर्षा हुई थी-स्वीडन सन 1972 16.अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र कहां स्थापित किया गया है-ओस्लो में 17.किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है-नार्वे 18.कौन सा वृक्ष पारिस्थितिकी आतंकवादी कहा जाता है-सफेदा 19.अखबार में कौन सा विषैला तत्व होता है-लेड 20.वातावरण में सर्वाधिक प्रदूषित कौन सी गैस है-मीथेन 21.भारत में जल प्रदूषण नियंत्रण कानून लागू हुआ-सन 1974 22.वर्तमान में विश्व के कितने प्रतिशत भाग पर वन पाए जाते हैं-लगभग 16% 23.सामाजिक वानिकी कार्यक्रम का आरंभ कब किया गया था-सन 1976 24.हरा सोना की उपमा किसे प्रदान की जाती है-वन्य संपदा को 25.सुंदरलाल बहुगुणा ने गढ़वाल में चिपको आंदोलन सर्वप्रथम कब शुरू किया था-सन 1972 26.वन किस सूची का विषय है-समवर्ती सूची का 27.केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान स्थित है-करनाल में 28.भारतीय वन्यजीव अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है-देहरादून 29.वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का संशोधन कब किया गया था-सन 1991 में 30.केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी-सन 1992 में 31.जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में स्थित है-मध्य प्रदेश 32.वृक्षों पर घर बनाकर रहने वाली मध्य अफ्रीकी आदिम जाति कौन सी है-पिग्मी 33.डॉल्फिन किस संघ का जंतु है-स्तनधारी 34.श्याममृग कहां पाए जाते हैं-राजस्थान में 35.भारत में कौन सी प्रजाति के कपि पाए जाते हैं-गिब्बन 36.भारत का सबसे विशाल मछली घर कहां पर स्थित है-मुंबई 37.भारत का सबसे विशाल पक्षी उद्यान स्थित है भरतपुर-राजस्थान 38.राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहां स्थित है नागपुर-महाराष्ट्र में 39.टाइगर राज की संज्ञा किसे प्रदान की गई है-मध्य प्रदेश को 40.एशियाई बब्बर शेर का निवास स्थान है-गिर वन 41.विश्व का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है-येलो स्टोन नेशनल पार्कUSA 42.स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय वन नीति की घोषणा कब की गई थी-सन 1972 में 43.भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में बारहसिंघा की सर्वाधिक संख्या है- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 44.भारत में हाथी परियोजना कब आरंभ की गई सन-1992 45.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस प्राणी के लिए प्रसिद्ध है-बारहसिंघा 46.संसार का सबसे छोटा एवं बड़ा पक्षी कौन सा है-हमिंग बर्ड व शुतुरमुर्ग 47.सेलिक्सलकड़ी का बना क्रिकेट बैट सर्वोत्तम माना जाता है 48.जलकुंभी भी एक सजावटी पौधे के रूप में लाई गई थी इसेबंगाल का आतंकभी कहा जाता है 49.चंदनएक अपूर्ण जड़ परजीवी है जबकिअमरबेलएक पूर्ण तना परजीवी है 50.सामाजिक वानिकी कार्यक्रम छठी पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया था- सन 1976 में 51.वह राज्य जिसमें हरियाली महोत्सव के तहत वर्ष 2011 को महुआ वर्ष के तौर पर मनाने का फैसला नवंबर 2010 में किया गया था है- मध्य प्रदेश